Friday, Mar 29 2024 | Time 01:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा महिला मोर्चा ने डा़ रघु शर्मा का पुतला जलाया

अजमेर, 03 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में कोटा के जेके लोन अस्पताल में पिछले 33 दिनों में 104 नवजातों की मौत के मामले में अजमेर में शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का पुतला जलाया।
मोर्चे की अध्यक्ष सीमा गोस्वामी के नेतृत्व में भाजपाई महिलाएं विश्राम गृह पर एकत्रित हुई और वहां से डा0 शर्मा के पुतले को शवयात्रा के रूप में लेकर जिलाधीश कार्यालय पहुंची। वहां पूर्व मंत्री एवं विधायक अनिता भदेल की मौजूदगी में मोर्चे की कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार, चिकित्सा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले कर दिया।
श्रीमती भदेल ने आरोप लगाया कि बच्चों की मौत को लेकर सरकार संवेदनशील नहीं है और चिकित्सा मंत्री की बेरुखी के चलते कोटा अस्पताल में हालात बेकाबू हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री समय पर अस्पताल के हालातों की सुध ले लेते तो वह बच्चों की मौत का कारण जान पाते और संभव था कि कुछ बच्चे मौत के मुंह में जाने से बच जाते।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image