Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अलवर जिले के बानसून में सत्तर से अधिक गायों की मौत

अलवर 05 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर इलाके के गुंता शाहपुर गांव में स्थित गौशाला में सत्तर से अधिक गायों की मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
मामले की जांच के लिए रविवार को पशुपालन विभाग के उपनिदेशक रमेश चन्द्र के नेतृत्व में टीम गौशाला पहुंची। टीम ने 70 गौवंशों के शव और कंकाल बरामद किए हैं। टीम ने गौशाला का रिकॉर्ड जांचने पर गौशाला प्रबंधन ने गत 26 सितंबर से चार जनवरी तक 45 गौवंशों की मौत होना स्वीकारा है। गौवंश की मौत गौशाला प्रबंधन की लापरवाही के चलते हुई बताई जा रही है।
गौशाला में पिछले साल गर्मियों में आंधी तूफान में टिन शेड उड़ गया था। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि उसके बाद से टीन शेड नही लगाया गया। इस बीच सर्दी और अन्य कारणों से गौशाला में गायों की मौत होती गई। बीते एक सप्ताह में ज्यादा मौतें हुई हैं। संचालकों ने सर्दी से गायों की मौत बताकर उनके शव बाहर पटक दिए। ग्रामीणों ने शवों का ढेर देख प्रशासन को सूचना दी। शवों का एक वीडियो भी वायरल कर दिया गया। गौशाला में दर्जनों गायें बीमार हालत में भी मिली हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।
जैन जोरा
वार्ता
image