Friday, Mar 29 2024 | Time 00:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ट्रेलर-ट्रक की भिड़ंत में दो की मौत, एक घायल

श्रीगंगानगर 6 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के बीकानेर जिले में नेशनल हाईवे पर महाजन कस्बे के निकट कल देर रात ट्रक और ट्रेलर की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई जबकि ट्रक चालक घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि श्रीगंगानगर बीकानेर नेशनल हाईवे 62 पर महाजन से बीकानेर की तरफ 5 किमी दूर खालसा होटल के पास दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें अल्ताफ(20) मनोहरिया निवासी और सुभाष (16) बीकानेर निवासी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि इन दोनों के शव ट्रक के केबिन में बुरी तरह से फंस गए जिनको निकालने में लगभग 4 घंटे लगे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहन ईटों और बजरी से भरे हुये थे। मौके पर पहुंचे महाजन कस्बे की एक सामाजिक संस्था टाइगर फोर्स के संयोजक महिपालसिंह राठौड़ और उनके साथियों ने ट्रक के केबिन में फंसे किशोर और युवक के शवों को निकलवाने में पुलिस की मदद की। ट्रक आपस में फंस गए, जिनको अलग करने के लिए हाइड्रो क्रेन और जेसीबी मशीनें मंगवानी पड़ीं। रात्रि 1:00 बजे दोनों वाहनों को अलग कर ट्रक के केबिन में युवक और किशोर की लाशों को निकाला गया। दुर्घटना की वजह से लगभग 4 घंटे तक हाइवे पर यातायात अवरुद्ध रहा।
पुलिस ने बताया कि ट्रेलर का चालक और उसके साथी वहां से गायब हो गए। दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है। घायल चालक फिरोज का बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
सेठी पारीक अशोक
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image