Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में एनएसयूआई और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

जयपुर 06 जनवरी (वार्ता) दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय(जेएनयू) में हुई हिंसा को लेकर सोमवार को राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर रहे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एन एस यू आई) तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी ।
एनएसयूआई के छात्रों ने जेएनयू हिंसा के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा एबीवीपी को जिम्मेदार ठहराते हुये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया। इस बीच एबीवीपी के छात्र विवेकानन्द हाॅस्टल से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर आ गये ,जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर नारेबाजी हुई। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं की झड़प हो गयी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को वहां से हटाया।
पुलिस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनीया सहित 10 से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया तथा बाद में एबीवीपी के पांच छात्रों को भी हिरासत में ले लिया।
पारीक टंडन
वार्ता
image