Friday, Mar 29 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में सीएए के समर्थन में उड़ेगी पांच हजार घरों से पतंगें

जयपुर 07 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जयपुर शहर द्वारा जनजागरण अभियान के तहत नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में शहर के करीब पांच हजार घरों से पतंगें उड़ाकर कानून के संबंध में लोगों को जागरूक किया जायेगा।
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि मकर संक्रान्ति से पूर्व बारह से चौदह जनवरी तक जयपुर शहर के करीब पांच हजार घरों से पतंगें उड़ाई जायेगी।
जन जागरण अभियान के संयोजक पुनीत कर्णावट ने बताया कि तेरह जनवरी लोहड़ी के अवसर पर सौ से अधिक स्थानों पर विभिन्न विकास समितियों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के संदर्भ में पोस्टर, बैनर, लगाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा।
जन जागरण अभियान के समन्वयक लक्ष्मीकान्त पारीक ने बताया कि सीएए के समर्थन में समस्त विधानसभाओं में रैलियों का आयोजन तथा आगामी सप्ताह में तीस से अधिक गोष्ठियों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न वर्गो डॉक्टर, वकील, सीए., शिक्षक, व्यापारी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय सहित विभिन्न समुदाय के लोगों की अलग-अलग गोष्ठियों आयोजित कि जाएगी, जिससे कांग्रेस सरकार द्वारा इस कानून को लेकर लोगों में फैलाये जा रहे भ्रम को दूर किया जा सके।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image