Friday, Mar 29 2024 | Time 12:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा के लिए कुशलतापूर्वक भूमिका निर्वह्न की जरुरत-मिश्र

जयपुर, 08 जनवरी (वार्ता) राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि गुणवत्तापरक उच्च शिक्षा प्रदान करने की दिशा में राजस्थान विश्वविद्यालय को कुशलता से अपनी भूमिका का निर्वह्न करना होगा।
श्री मिश्र ने राजस्थान विश्वविद्यालय के 74वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षा एवं अनुसंधान के साथ छात्र कल्याण एवं विभिन्न गतिविधियां संचालित करनी होगी ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा ‘‘स्थापना दिवस के अवसर पर मैं, विश्वविद्यालय परिवार का आह्वान करता हूं कि निष्ठा, ईमानदारी और प्रामाणिकता के साथ सभी मिलजुल कर कार्य करें। राष्ट्र की उन्नति के लिये भावी पीढ़ी को तैयार करें।”
कुलाधिपति ने कहा कि विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने चाहिए। सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वह्न के लिए विश्वविद्यालय को गोद लिये गये गांव बगरिया में निरन्तर जनहित के कार्य संचालित करने होंगे। उन्होंने समय की आवश्यकता के अनुसार विश्वविद्यालय को डिजिटलीकरण, वित्तीय समावेशन एवं नकद रहित भुगतान की और अग्रसर होने पर साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस पर टीम भावना से विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सभी को संकल्प लेना चाहिए।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image