Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


380 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड वाईफाई सुविधा उपलब्ध

जयपुर 09 जनवरी (वार्ता) उत्तर पश्चिम रेलवे ने 380 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार वाई-फाई सुविधा प्रदान करने में भारतीय रेलवे में यह अग्रणी जोन में सम्मलित हो गया। श्री शर्मा ने बताया कि डिजिटल इण्डिया कार्यक्रम को बढावा देने तथा वर्तमान युग में इंटरनेट के बढते उपयोग के मद्देजन उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों को स्टेशन पर बेहतर इंटरनेट सुविधा प्रदान करने के क्रम में 380 स्टेशनों पर हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मण्डल पर 81 स्टेशनों, जोधपुर मण्डल पर 106, बीकानेर मण्डल पर 116 तथा अजमेर मण्डल पर 77 स्टेशनों पर फ्री हाई स्पीड वाई-फाई सुविधा प्रदान की गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे का प्रयास है कि यात्रियों को अधिकाधिक सुविधायें प्रदान की जाये।
स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा के प्रारम्भ होने से यात्रियों को यात्रा करते समय अथवा स्टेशनों पर अपने डिजिटल उपकरणों के उपयोग से सुगमता हो रही है।
जोरा
वार्ता
image