Friday, Apr 19 2024 | Time 06:34 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं पन्द्रह जनवरी से होगी शुरु

अजमेर 10 जनवरी (वार्ता) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं पन्द्रह जनवरी से शुरू होंगी।
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि यह परीक्षाएं आगामी 14 फरवरी तक चलेगी जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 11 से 14 फरवरी के बीच आयोजित होगी। जिसकी सूचना परीक्षार्थी को यथा समय उनके आवेदित पते पर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रायोगिक परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए अजमेर स्थित बोर्ड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इन परीक्षाओं में पूरे प्रदेश के 4 लाख 39 हजार 860 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें विज्ञान वर्ग के 2 लाख 37 हजार 656 और कला वर्ग के 2 लाख 2 हजार 204 परीक्षार्थी है। परीक्षाओं के लिए पूरे राजस्थान में आठ हजार से अधिक परीक्षकों की नियुक्ति की गई है। साथ ही 35 उड़नदस्तों का भी गठन किया गया है।
अनुराग जोरा
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image