Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान को ऑर्गेनिक स्टेट बनाने के लिए ओएफपीएआई का गठन

जयपुर 13 जनवरी (वार्ता) राजस्थान को वर्ष 2030 तक ऑर्गेनिक स्टेट बनाने के संकल्प के साथ हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के संस्थापक डॉ. अतुल गुप्ता ने ऑर्गेनिक फार्मर प्रॉड्युसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ओएफपीएआई) का गठन किया है।
संगठन के माध्यम से प्रदेश के किसानों को लाभकारी खेती का प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने पर बल दिया जाएगा। ओएफपीएआई के संस्थापक एवं राजस्थान मेडिसिनल प्लांट्स बोर्ड के सदस्य डॉ. गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष करीब दस हजार एकड़ भूमि में ऑर्गेनिक एवं मेडिसिनल खेती कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला, उपखंड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किसानों को ऑर्गेनिक खेती को लेकर प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक खेती के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं में 90 फीसदी तक सब्सिडी का प्रावधान है परंतु जागरूकता के अभाव में किसान इससे लाभांवित नहीं हो पाते हैं, उन्हें इसके लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
ओएफपीएआई ने राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया है। इसके तहत महीनेभर में अब तक करीब पचास हजार से भी ज्यादा किसानों ने संगठन की सदस्यता प्राप्त की है। संगठन को देशभर में विस्तार देने के उदेश्य से जयपुर की श्रीपिंजरापोल गोशाला स्थित सनराइज ऑर्गेनिक पार्क में विभिन्न राज्यों के युवा किसानों की एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डॉ. गुप्ता के ऑर्गेनिक प्रदेश के संकल्प को दोहराते हुए प्रतिभागी युवा किसानों ने सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने का वचन दिया।
बैठक में उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा से युवा किसान शामिल हुए।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह संगठन पूर्णतया गैर राजनीतिक होगा। इसके वार्षिक सदस्यता लेने वाले किसान राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मेलनों के दौरान वोटिंग के जरिये पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव करेंगे। उन्होंने बताया कि ओएफपीएआई में अलग-अलग कृषि छात्र इकाई, युवा इकाई, कृषि वैज्ञानिक इकाई, महान वैज्ञानिक किसान संगठन, कृषि उत्पाद निर्यात इकाई, ट्रेडिंग इकाई संगठन भी बनाए जाएंगे।
ओएफपीएआई के प्रयासों से जयपुर जिले की ग्राम पंचायत दादिया को ऑर्गेनिक गांव बनाने प्रयास किये जा रहे है और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने दादिया गांव को ऑर्गेनिक गांव बनाने की घोषणा की है। संगठन इस गांव में ऑर्गेनिक दालें, अनाज एवं सब्जियों की न केवल खेती करायेगी बल्कि यहीं पर इन उत्पादों की बिक्री के प्रबंध करेगी। इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद संम्पूर्ण प्रदेश की ग्राम पंचायतों को ऑर्गेनिक गांव बनाये जाने के प्रयास किये जायेंगे।
जोरा
वार्ता
More News
द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

द्वितीय चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक कार्मिक कर चुके हैं मतदान

25 Apr 2024 | 11:22 AM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में द्वितीय चरण वाले 13 लोकसभा क्षेत्रों में अब तक दो लाख 21 हजार से अधिक चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिक फेसिलिटेशन सेंटर्स पर अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image