Friday, Apr 19 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीकानेर में नहीं लगेंगे स्मार्ट मीटर

बीकानेर, 13 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर में पिछले तीन वर्षों से बिजली आपूर्ति का प्रबंधन कर रही कम्पनी
बीकानेर इलेक्ट्रिीसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शांतुनु चटर्जी ने कहा है कि बीकानेर में स्मार्ट मीटर नहीं लगाये जायेंगे।
श्री चटर्जी ने आज यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि बीकानेर में स्मार्ट मीटर न तो लगाएं जा रहे हैं और न ही भविष्य में लगाएं जाएंगे। कंपनी की ओर से जो मीटर लगाए जा रहे हैं, उनका निर्माण राजस्थान की दो कंपनियां करती हैं। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने बेहतर काम करते हुए उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई है, शहरवासियों की बिजली की समस्या का निस्तारण करके उन्हें राहत प्रदान की है। बार बार बिजली कटौती से निजात तो दिलाई है। इसके अलावा बिजली खराब होने पर हाथों-हाथ बिजली सुचारू होने की व्यवस्था भी करवाकर उपभोक्ताओं का विश्वास जीता है।
श्री चटर्जी ने ने कहा कि कुछ समस्याओं का हल अब तक नहीं हो पाया है, लेकिन ये समस्याएं भी कंपनी की ओर से जल्द ही निस्तारित कर दी जाएंगी। मीटरों की तेज गति और बढ़ते बिजली के बिलों पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से उन्हीं मीटरों को बदला गया है जो पुराने हो चुके हैं या भारत सरकार की विद्युत नीति में नहीं आते हैं।
संजय सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image