Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:52 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में मतदान के लिये मतदानदल रवाना

अजमेर, 16 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पंचायत राज चुनाव के लिए कल हो रहे प्रथम चरण के मतदान के लिए आज अजमेर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय से मतदान दल रवाना कर दिए गए।
जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा की मौजूदगी में जिले की चार पंचायत समितियों की 102 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान दल रवाना किए गए। इससे पहले आज सुबह मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण भी दिया गया।
जिले की पीसांगन, भिनाय, जवाजा, श्रीनगर की ग्राम पंचायतों के लिए कल मतदार होगा। इसके लिए कुल 422 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन के जरिए मतदान कराया जाएगा।
उधर मतदान के दौरान सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस भी चौकन्नी है। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने भी चुनाव में कानून व्यवस्था संभालने के लिए 1500 से ज्यादा पुलिस कार्मिकों को तैनात किया है। उन्होंने बताया कि 422 मतदान केंद्रों में से 15 प्रतिशत मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में चिन्हित किया गया है जहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
image