Wednesday, Apr 24 2024 | Time 19:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मूंगफली खरीद की अवधि 19 फरवरी तक बढ़ाई

जयपुर, 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में राजफैड ने किसानों को राहत देते हुए मूंगफली की खरीद अवधि 15 दिन और बढ़ाकर 19 फरवरी कर दी है।
राजफैड की प्रबंध निदेशक सुषमा अरोडा ने शुक्रवार को बताया कि पहले मूंगफली खरीद चार फरवरी तक होनी थी, जिसे बढ़ाकर अब 19 फरवरी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मूंगफली, मूंग, उड़द एवं सोयाबीन का समर्थन मूल्य पर उपज बेचने वाले किसानों में से 94 प्रतिशत किसानों का भुगतान उनके खातों में कर दिया गया है।
श्रीमती अरोड़ा ने बताया कि मूंगफली खरीद अवधि बढ़ाने के लिए किसानों ने आग्रह किया था। राजफैड द्वारा भारत सरकार को मूंगफली की खरीद अवधि बढ़ाने के लिये पत्र लिखा गया था। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी तक 1590.55 करोड़ रूपये की उपज किसानों से खरीदी गई है। जिसमें से 1497.74 करोड का भुगतान हो चुका है। उन्होंने बताया कि उपज बेचान के तीन दिन में किसानों के खातों में भुगतान किया जा रहा है।
सुनील
वार्ता
image