Friday, Apr 19 2024 | Time 18:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मंड्रेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रदेश में अव्वल

झुंझुनू, 22 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में झूंझूनू जिले के मंड्रेला में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राज्य में अव्वल स्थान पर रहा है।
भारत सरकार के कायाकल्प कार्यक्रम की राज्य कमेटी ने वर्ष 2019-20 के परिणाम जारी किये जिसमें मंड्रेला गांव स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ने 99.83 अंको प्रदेश में पहला स्थान हासिल हुआ है। इसे 15 लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। इसी प्रकार जिले के छावसरी के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने भी प्रदेश में पहले स्थान पर बाजी मारकर दो लाख रुपये का पुरस्कार जीता है।
मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय बीडीके अस्पताल को राज्य में तीसरा स्थान मिला है तथा इसको तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। इसके अलावा जिले की बगड़, बिसाऊ, मलसीसर, चिराना, गुढ़ा गोडज़ी, सिंघाना, बुहाना, महनसर, चिड़ावा,पोंख और बबाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों ने कायाकल्प योजना में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर एक -एक लाख रुपये पुरुस्कार जीते हैं।
इसके साथ ही इस्लामपुर, पिलानी, पदमपुरा, चनाना, सोलाना, केहर पूरा कला, बसावा, नरहड़, लादूसर, लूणा, पँचलगी और काली पहाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने भी कायाकल्प योजना में 70 फीसदी से अधिक अंक हासिल कर 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जीती हैं।
सराफ रामसिंह
वार्ता
image