Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मतदान केंद्र के समीप मधुमक्खियों के हमले में एक की मौत

श्रीगंगानगर, 23 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के घमूड़वाली थाना क्षेत्र में पंचायती राज के द्वितीय चरण के चुनाव में बुधवार को मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र के नजदीक मधुमक्खियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जीवनदेसर गांव में बुधवार को द्वितीय चरण के सरपंची के चुनाव के दौरान शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने से कुछ ही मिनट पहले राजकीय स्कूल के समीप एक बड़े पेड़ पर मधुमक्खियों के छत्तों में शहद के लिए एक बाज ने हमला कर दिया। उस समय राजकीय स्कूल में मतदान केंद्र में काफी मतदाता थे, बाज द्वारा छत्तों से छेड़छाड़ किए जाने से मधुमक्खियां आसपास के लोगों पर टूट पड़ी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। उम्मीदवारों के समर्थकों ने मतदाताओं की पर्ची बनाने के लिए काउंटर लगाए हुए थे, इन काउंटरों पर मौजूद लोग भाग वहां खड़े हुए। भागते लोगों को मधुमक्खियों ने काट खाया। इससे मतदान करने आये सुखविंदर सिंह कुम्हार सिख (42) और उसकी पुत्री अमनदीपकौर के मधुमक्खियों ने डंक मार दिया। इससे सुखविंदरसिंह की हालत गंभीर हो गई। उसे निकटवर्ती रिडमलसर कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया, जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। मधुमक्खियों के शिकार अन्य लोगों का भी उपचार किया गया। इन सब की हालत खतरे से बाहर है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सेठी सुनील
वार्ता
image