Friday, Mar 29 2024 | Time 19:22 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


43 मोरों की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई

जयपुर, 25 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पीपुल फाॅर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने राज्य में जहरीला डालकर मोरों और अन्य पक्षियों की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जाजू ने आज बताया कि नागौर जिले के डेगाना तहसील के ग्राम भारली में 20 मोरों एवं अन्य पक्षियों, सिरोही जिले के गोल गांव में 20 मोरों एवं बूंदी जिले के नैनवा तहसील के डोडी गांव में तीन मोरों की जहरीला दाना डालकर हत्या के मामले सामने आने पर नागौर, सिरोही एवं बूंदी में शिकारियों के खिलाफ मामले दर्ज कराये गये हैं।
उन्होंने प्राथमिकी में बताया कि राष्ट्रीय पक्षी मोर प्रथम अनुसूची का पक्षी होकर इसकी हत्या गैर जमानती अपराध है। जाजू ने मामले से पीएफए की राष्ट्रीय अध्यक्ष मेनका गांधी एवं वाईल्ड लाईफ क्राईम कन्ट्रोल ब्यूरो को भी अवगत कराया है। जाजू ने शिकारियों को गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध वाईल्ड लाईफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 की धारा 9, 51 एवं 52 के तहत कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
सुनील
वार्ता
image