Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में तापमान बढ़ने से सर्दी से मिली राहत

जयपुर, 27 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी होने से पिछले सप्ताह से जारी सर्दी का असर कम होने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गयी, जबकि फलौदी में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटों में राज्य में बीकानेर और जयपुर संभाग में हल्की वर्षा होने की संभावना है। जिससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की आशंका है। मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। सीकर, झुुंझुनू, अलवर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर जिलों में कहीं कहीं मेघगरजन के साथ बज्रपात, ओलावृष्टि होने एवं कोहरा छाये रहने की संभावना है।
सुनील
वार्ता
image