Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीसरे चरण में 60 लाख से अधिक मतदाता कर सकेंगे मतदान

जयपुर 28 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के बुधवार को होने वाले तीसरे चरण में 60 लाख 23 हजार 485 मतदाता वोट डाल सकेंगे।
राज्य निवार्चन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने बताया कि तीसरे चरण की 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों के 17516 वार्डो में मतदान करवाया जाएगा। इसके तहत कुल 60 लाख 23 हजार 485 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 31 लाख 33 हजार 97 पुरुष और 28 लाख 90 हजार 362 महिलाएं एवं 26 अन्य मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में सरपंच पदों के लिए 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने 17 हजार 713 नामांकन पत्र दाखिल किए। संवीक्षा के बाद इनमें से 16 हजार 910 नामांकन वैद्य पाए गए। राज्य में 24 जिलों में 17 सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इस तरह तृतीय चरण में सरपंच पद के लिए कुल 10 हजार 865 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे।
इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 24 जिलों के 1700 ग्राम पंचायतों में 28 हजार 223 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में है। तीसरे चरण में प्रदेश भर में 6 हजार 953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। सरपंच पदों के लिए मतगणना बुधवार को ही करवाई जाएगी। उप सरपंच के लिए चुनाव 30 जनवरी को करवाया जाएगा।
रामसिंह
वार्ता
image