Friday, Mar 29 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जयपुर में खादी पर अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा

जयपुर, 28 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जयपुर ओटीएस सभागार में खादी के वैश्वीकरण पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन समिति के संयोजक श्री गिरधारी सिंह बाफना ने मंगलवार को जयपुर में संवाददाताओं को बताया कि गांधीजी के शहीद दिवस 30 और 31 जनवरी को ओ.टी.एस. सभागार में होने वाले इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में इंलैण्ड, यूगाण्डा, आस्ट्रेलिया, जापान और फ्रान्स सहित अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ ही राजस्थान सहित देश के कोने-कोने से 16 राज्यों से करीब 300 खादी विषेशज्ञ हिस्सा लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
श्री बाफना ने बताया कि खादी को व्यापक रूप से समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने, विशेष रूप से युवा वर्ग को आकर्षित करने के लिये खादी को नए अन्दाज में प्रस्तुत करने, अधिकाधिक लोगों को रोजगार प्रदान करने और विदेशों में जैविक (ऑर्गेनिक) खादी की मांग के अनुरूप खादी उत्पादन, खादी और पर्यावरण, कामगारों को पर्याप्त पारिश्रमिक जैसे सवालों पर दो दिवसीय सम्मेलन में व्यापक चर्चा की जायेगी।
पारीक सुनील
वार्ता
image