Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बीकानेर में टिड्डी प्रभावित किसानों को दिया मुआवजा

बीकानेर, 28 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर जिले की दो तहसील खाजूवाला एवं बज्जू में टिड्डी से प्रभावित एक हजार 254 किसानों को अब तक दो करोड़ 47 लाख 55 हजार रुपए का मुआवजा वितरित किया गया है।
कलक्टर कुमार पाल गौतम ने आज बताया कि जिले की खाजूवाला और बज्जू तहसील टिड्डी दलों से सर्वाधिक प्रभावित हुई। दोनों तहसीलों में रबी फसल 2019-20 में प्रभावित हुई। गौतम ने बताया कि आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के नियमानुसार 33 प्रतिशत या इससे अधिक व्यक्तिगत फसल के नुकसान पर मुआवजे दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरदावरी करवाई गई।
उन्होंने बताया कि दोनों तहसीलों में पहले 9 से 11 जनवरी तक पहले चरण में गिरदावरी करवाई गई। इसके बाद 21 से 23 जनवरी तक टिड्डी दलों का फिर हमला हुआ। इसके बाद करवाई गई विशेष गिरदावरी सर्वे रिपोर्ट के अनुसार खाजूवाला के 360 से अधिक किसानों की 33 फीसदी से अधिक फसलें खराब हुई। खाजूवाला में अब तक 284 किसानों को 60 लाख 3 हजार रुपए का मुआवजा दिया जा चुका है। गौतम ने बताया कि इसी प्रकार बज्जू क्षेत्र में कुल 1057 किसानों के खेत टिड्डी दलों के हमले के कारण प्रभावित हुए। इस आधार पर बज्जू में अब तक 970 किसानों को एक करोड़ 87 लाख 52 हजार रुपए मुआवजे के रूप में वितरित किए जा चुके हैं।
संजय सुनील
वार्ता
image