Friday, Mar 29 2024 | Time 07:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सैंकड़ों वर्ष पुरानी छतरियां तोड़ने से रोष व्याप्त

जैसलमेर, 28 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में धार्मिक भावना से जुड़ी सैकड़ों वर्ष पुरानी ऐतिहासिक छतरियों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं।
इस घटना से आमजन में रोष फैल गया है। सोमवार को जब तोड़ी गई छतरियों का मलबा हटाया जा रहा था तब इस मामले का खुलासा हुआ और बाद में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और सदर थाने धारा 285 के तहत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, जिनमें दो स्कूली शिक्षक हैं। फिलहाल इस मामले में गिरफ्तारी नही हुई है। उधर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मंगलवार को जुलूस निकालकर विरोध व्यक्त किया एवं सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि आरोपियों को अतिशीघ्र गिरफ्तार न किया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले बासनपीर गांव के तालाब के नजदीक एक स्कूल के सामने दो छतरियां थीं। बताया जा रहा है कि इन छतरियों का निर्माण 1892 में किया गया था। इतनी पुरानी धरोहर को असामाजिक तत्वों ने ध्वस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार पुराने समय में युद्धों में अपनी मातृभूमि के लिए शहीद होने वालों की याद में ये छतरियां बनाई जाती थीं। बताया जा रहा है कि बासनपीर गांव में स्थित दो छतरियों में से एक छतरी रामचंद्रसिंह जी की थी। जो युद्ध में शहीद हुये थे। बीकानेर से जैसलमेर के युद्ध में उन्होंने अपना बलिदान दिया था। बुजुर्ग बताते हैं कि रामचंद्रसिंह सिर कटने के बाद भी 16 मील तक दुश्मन से लड़ते रहे और जुंझार कहलाए।
इस संबंध में सीतोड़ाई निवासी स्वरूपसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई कि 27 जनवरी को जानकारी मिली कि दोनों छतरियां असामाजिक तत्वों ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दी। जेसीबी ऑपरेटर रहमान खां ने बताया कि सोहराब खां, जादम खां, अता मोहम्मद एवं अन्य के कहने पर ये छतरियां गिराई गयीं हैं।
भाटिया सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image