Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


देश-दुनिया तक पहुंचेगी चार जिलों की सांस्कृतिक धरोहर-गुहा

बीकानेर, 28 जनवरी (वार्ता) राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा ने कहा कि यूनेस्को प्रोजेक्ट के तहत राज्य के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर में नए पर्यटन केंद्र विकसित किए जाएंगे।
श्रीमती गुहा ने आज यहां यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि गत दिनों सरकार का यूनेस्को के साथ एक समझौता किया गया है, इसी के तहत इन चारों जिलों के क्राफ्ट, संगीत, रंगमंच, लोकनृत्यों आदि की विरासत देखी जा सकेगी और अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इन चारों जिलों की सांस्कृतिक धरोहर देश दुनिया तक पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि यूनेस्को द्वारा ही जयपुर के परकोटा क्षेत्र को विश्व विरासत का दर्जा दिया गया है और अब यही यूनेस्को आने वाले दिनों में पश्चिमी राजस्थान के चार जिलों में एक विशेष पर्यटन सर्किट तैयार करने पर फोकस करेगा। इसके अलावा ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने व इन जिलों की सांस्कृतिक विरासत से लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से इन चारों जिलों के लोक कलाकारों का चयन किया जाएगा, जो अपने अपने क्षेत्र की हस्तशिल्प और नृत्य संगीत की विधाओं को विश्व पर्यटन पटल पर ले जाएंगे।
संजय रामसिंह
वार्ता
image