Friday, Mar 29 2024 | Time 00:51 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में तीस आईएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर 09 फरवरी (वार्ता) राजस्थान सरकार ने आज प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, कई विभागों के प्रमुख शासन सचिव एवं चार जिला कलेक्टरों सहित भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के तीस अधिकारियों का तबादला एवं पदस्थापन्न कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अजिताभ शर्मा को ऊर्जा विभाग में प्रमुख शासन सचिव एवं डिस्कॉम एवं राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष पद पर लगाया गया है। इसी तरह पदस्थापन्न आदेशों की प्रतिक्षा में आईएएस सुधांशु पंत को वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव लगाया गया है जबकि आईएएस
संदीप शर्मा को प्रमुख शासन सचिव राजस्व, उपनिवेशन, सैनिक कल्याण विभाग, श्रेया गुहा को प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग, प्रवीण गुप्ता को आयुक्त, विभागीय जांच राजस्थान, कुंजीलाल मीणा को प्रमुख शासन सचिव, खान एवं पेट्रोलिम विभाग, दिनेश कुमार को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग में लगाया गया है।
इसी प्रकार आईएएस नवीन जैन को प्रबंध निदेशक, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, नारायण लाल मीणा को संभागीय आयुक्त बीकानेर, नीरज कुमार पवन को शासन सचिव श्रम रोजगार, कौशल, उद्यमिता, कारखाना एवं बॉयलर निरीक्षण एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं(ईएसआई), रवि जैन को शासन सचिव परिवहन विभाग एवं आयुक्त परिवहन विभाग, डॉ. समित शर्मा को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जयपुर मेट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड, सुरेश चंद गुप्ता को अतिरिक्त आयुक्त खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले एवं पदेन आयुक्त, उपभोक्ता मामलात एवं प्रबंध आयुक्त राजस्थान राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम, गौरव गौयल को निदेशक पेट्रोलियम एवं निदेशक खान एवं भू विज्ञान विभाग, वीरेंद्र सिंह बांकावत को आयुक्त, स्कूल शिक्षा एवं राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद एवं विशिष्ट शासन सचिव
कुंजबिहारी पांड्या को आयुक्त, चिकित्सा शिक्षा विभाग राजस्थान एवं महेंद्र सोनी को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में आयुक्त के पद पर लगाया गया है।
आईएएस उमरदीप खान को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट झुंझुनूं, रश्मि गुप्ता को अतिरिक्त पंजीयक सहकारिता विभाग, चित्रा गुप्ता को निदेशक, पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, जन अभियोग निराकरण विभाग,
अंतर सिंह नेहरा को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट बूंदी, भगवती प्रसाद कलाल को संयुक्त शासन सचिव, खान विभाग, रुकमणि रियार को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी, हिमांशु गुप्ता को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जालौर, आशीष गुप्ता को सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, नम्रता वृषनी को जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डूंगरपुर, गवांडे प्रदीप केशवराव को प्रबंध निदेशक, राजस्थान चिकित्स सेवाएं निगम लिमिटेड, डॉ. खुशाल यादव को आयुक्त, नगर निगम बीकानेर तथा सौरभ स्वामी को निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर लगाया गया है।
इसके अलावा आईएएस नरेश पाल गंगवार को आयुक्त, कृषि उत्पादन एवं प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी, राजस्थान के साथ ही पंजीयक, सहकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर का अतिरिक्त पदभार सौंपा गया है। इसी तरह आईएएस मुक्तानंद अग्रवाल को आयुक्त, उद्योग एवं (विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय), निवेश संवर्धन ब्यूरो, के पदभार के साथ ही आयुक्त, दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कोरिडोर, जयपुर के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है जबकि आईएएस डॉ. भंवरलाल, निदेशक पर्यटन विभाग राजस्थान को अपने पद के साथ प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image