Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सहकारी समितियों के गोदामों का निर्माण वित्तीय स्वीकृति के बाद-आंजना

जयपुर 19 फरवरी (वार्ता) राजस्थान के सहकारिता मंत्री उदयलाल अंजना ने कहा कि शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सहकारी समितियों के गोदामों का निर्माण वित्त विभाग से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद प्रारम्भ किया जाएगा।
श्री अंजना आज विधानसभा में विधायकों के पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में 17 करोड़ रुपये की लागत से सहकारी समितियों के गोदामों का निर्माण कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति जारी की जा चुकी है और वित्तीय स्वीकृति हेतु पत्रावली वित्त विभाग को भिजवाई गई है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने के बाद जैसे ही बजट उपलब्ध हो जाएगा तो गोदामों के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र शेरगढ में 32 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में गोदाम निर्मित है एवं छह ग्राम सेवा समितियां गोदाम विहीन है।
रामसिंह
वार्ता
image