Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


48वां डेयरी उद्योग सम्मेलन कल से जयपुर में

अजमेर, 19 फरवरी (वार्ता) इंडियन डेयरी एसोसिएशन (ईडा) एवं राजस्थान स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 48वीं डेयरी उद्योग सम्मेलन राजस्थान में जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में कल से आयोजित की जा रहा है। अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने आज बताया कि 20 से 22 फरवरी तक आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन बीस फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान करेंगें। उनके साथ पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय के सचिव अतुल चतुर्वेदी, इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन की महाप्रबंधक कैरूलीन ईमोड भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में ईडा के अध्यक्ष डॉ. जीएस राजोरिया, ईडा के उत्तर भारत क्षेत्र के चेयरमैन एस.एस. मान, डॉ. हिम्मत सिंह और डॉ. राहुल सक्सेना भी मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में देश विदेश के प्रगतिशील किसान, क्रियाशील दूध उत्पादक, कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र से जुड़े वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञ भाग लेंगे।

अनुराग सुनील

वार्ता

image