Tuesday, Apr 23 2024 | Time 15:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खनन से गंभीरी बांध को गंभीर खतरा

चित्तौडग़ढ़ 19 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में चित्तौडग़ढ़ जिले के सबसे बड़े गंभीरी बांध पर आसपास सीमेंट उत्पादक ईकाईयों के बढ़ते खनन से गंभीर खतरा हो गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के ग्राम अरनिया जोशी की सरहद में स्थित इस बांध के तीन किलोमीटर क्षेत्र में प्रमुख सीमेंट उत्पादक कंपनी की लाईम स्टोन की करीब एक हजार बीघा भूमि पर खानें है।
अरनिया जोशी के ग्रामीणों का कहना है कि अभी इस खान में प्रतिदिन सात विस्फोट के कारण हमारे मकानों में कंपन होता है ऐसे में प्रस्तावित 36 विस्फोट से स्थिति और भी ज्यादा भयावह होगी वहीं इस खनन क्षेत्र से मात्र तीन किलोमीटर दूर बने गंभीरी बांध के भी टूटने का खतरा उत्पन्न हो सकता है जिसका असर चित्तौडग़ढ़ मुख्यालय तक भी हो सकता है।
इस संबंध में सिंचाई विभाग में गंभीरी बांध के प्रभारी सहायक अभियंता राधेश्याम ने कहा कि बांध की सुरक्षा के संबंध में तकनीकी विशेषज्ञ तय करेंगे कि भारी विस्फोट का असर बांध तक होता है या नहीं। गौरतलब है कि साठ के दशक में बने गंभीरी बांध की सम्पूर्ण पाल मिट्टी की बनी हुई है और इसकी क्षमता दो हजार एमसीएफटी पानी भराव की है।
व्यास रामसिंह
वार्ता
More News
मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

मारवाड़ और देश की जनता ने संकल्प लिया है कि 400 पार सीटों के साथ एक बार फिर मोदी सरकार: पूनिया

22 Apr 2024 | 11:35 PM

जोधपुर, 22 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने बाड़मेर और जोधपुर लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी कैलाश चौधरी एवं गजेंद्र सिंह शेखावत के समर्थन में चुनाव प्रचार कर भाजपा को जिताने की अपील की।

see more..
image