Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी ने समस्या के समग्र समाधान का काम किया है-शेखावत

बीकानेर 07 मार्च (वार्ता) केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि किसी भी समस्या के समग्र समाधान के लिए धरातल पर काम करने की आवश्यकता है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने यह कार्य बखूबी किया है।
श्री शेखावत ने आज यहां पीबीएम अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में कहा कि श्री मोदी के नेतृत्व में देश में समस्या के समग्र समाधान की दिशा में काम बेहतर तरीके से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि श्री मोदी द्वारा प्रत्येक घर में शौचालय का सपना लिया था कि खुले मेें शौच की प्रथा बंद हो,साथ ही शौचालय निर्माण हो। इससे देश में महिला अपराध, बल्कि बीमारियां, वातावरण में गंदगी कम होने से अच्छा कार्य हुआ है।
श्री शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं पर धरातल पर कार्य किया जा रहा है और लोगों को इसका फायदा भी हो रहा है। आमजन स्वस्थ, तंदुरुस्त रहे या ऐसे कहें कि बीमार ही नहीं होना पड़े उसके लिए पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जा रहा है, घरों में योग होने से यह कार्य आसानी से होगा। ओर तो ओर आने वाली पीढ़ी को भी योग से जोडऩा होगा।
संजय रामसिंह
वार्ता
More News
राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में करीब 58 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान

19 Apr 2024 | 10:40 PM

जयपुर, 19 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर हुए चुनाव में शुक्रवार को लगभग 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
image