Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:40 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को पूरा मुआवजा दिलाया जायेगा-विश्वेंद्र

भरतपुर, 07 मार्च (वार्ता) राजस्थान के पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किसानों से कहा है कि बारिश एवं ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को नियमानुसार शत-प्रतिशत मुआवजा दिलाया जायेगा।
श्री सिंह आज राजस्थान में भरतपुर जिले में बारिश एवं ओलावृष्टि प्रभावित गांवों में किसानों से मिले और उनसे संयम रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है। श्री सिंह ने शनिवार को भरतपुर जिले की पंचायत समिति कुम्हेर के ग्राम पंचायत धनौता, सोनेरा, खंसवाडा, पपरेरा, भटावली, गांगरौली, गुदावली, अस्तावन, विरहरू, सिकरोरा, पला, तुहिया, सातरूक, रारह, पंचायत समिति डीग के ग्राम पंचायत सेंत, बदनगढ़, मढेरारूंध, मदवना, तमरेर, करउआ, कौंरेर, कासौट, सिनसिनी एवं अऊ गांवों में किसानों सेे ओलावृष्टि के कारण फसल खरावे की जानकारी लेते उन्हें सांत्वना दी।
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि किसानों को भड़काकर सड़क जाम जैसे नियम विरूद्ध कार्य करने वालों के विरूद्ध पुलिस कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि गिरदावरी अभियान 15 दिन चलेगा। इस मौके पर उन्होंने कुम्हेर एवं डीग के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य राजस्व कार्मिकों को निर्देश दिये कि वे इस विशेष गिरदावरी अभियान के तहत पूर्ण निष्पक्ष होकर बिना किसी भेदभाव के वास्तविक सर्वे रिपोर्ट तैयार करें।
श्री सिंह ने नवनिर्वाचित सरपंचों एवं गणमान्य नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे इस सर्वे रिपोर्ट की निगरानी रखें ताकि कोई प्रभावित किसान इससे न छूटे।
गुप्ता सुनील
वार्ता
image