Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


खाद्य योजना में अपात्र व्यक्तियों से वसूले 28.50 लाख रुपये

झुंझुनू, 08 मार्च (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्राम पंचायतों में अपात्र लोगों के गेंहु उठाने के मामले में उपखंड अधिकारी की सख्ती के बाद 12 दिनों में करीब 28 .50 लाख रुपए वसूल लिये गये हैं।
मलसीसर के उपखंड अधिकारी डॉ.अमित यादव ने आज बताया कि खादद्यय योजना के दुरुपयोग की शिकायत के बाद जांच कराने पर योजना में अपात्र सरकारी कर्मचारी, पेंशनर्स आदि के नाम सामने आए। पात्र व्यक्तियों के हक पर डाका डालने वालों को उठाए गए गेंहू के हिसाब से 27 रुपए प्रति किलो की दर से इनसे राशि वसूली के नोटिस 24 फरवरी को नोटिस जारी किए गए।
उन्होंने बताया कि अब सम्बंधित लोग इ मित्र से टोकन कटवा कर बैंक के माध्यम से पैसे जमा करवा करके सूची से अपना नाम हटवाने में लगे हैं। श्री यादव ने बताया योजना का फायदा सिर्फ पात्र व्यक्ति को ही मिले, इसकी सुनिश्चितता की जाएगी। ग्रामीण सहित पालिका क्षेत्र में भी अपात्र के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सराफ सुनील
वार्ता
image