Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


ऑनलाइन ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

अलवर 17 मार्च (वार्ता) राजस्थान में अलवर जिले की मालाखेड़ी थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में गूगल पे, फोन पे, पेटीएम ओलेक्स सहित कई एप्स के जरिए ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आज चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मोबाइल डिवाइस जप्त की।
पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऑनलाइन एवं पेटीएम गूगल पे जस्ट डायल एवं यूपीआई ट्रांसफर जैसे ऑनलाइन साइटों पर अपना मोबाइल नंबर फर्जी तरीके से ऐड करके लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं। जिन्होंने अपने मोबाइल नंबर ऐड कराया है। यह गिरोह महंगे सामान जैसे कीमती शराब को सस्ता बताकर डिस्काउंट कर लोभ देकर अपने मोबाइल पर पेटीएम एप, हिप्टो एवं जस्ट डायल ओलेक्स के जरिए लोगों से रुपए ठगते हैं और धोखाधड़ी करते हैं।
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान चालक भरतपुर जिले के कैथवाडा निवासी साद खाँ, हुफेजा, अलाउद्दीन, तथा इब्राहिम के रूप में की गयी है। पुलिस ने गंभीरता से उनके मोबाइल एवं व्हाट्सएप नंबरों के बारे में जानकारी ली तो बारीकी से देखा तो ऑनलाइन ठगी करने वाले शख्स पाया। पुलिस ने उनके कब्जे से मोबाइल सेट ,सिम के अलावा पांच अलग-अलग सिम जो अलग-अलग नामों से ली गई उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई कर रही है।
जैन रामसिंह
वार्ता
image