Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:58 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


दो विश्विविद्यालयों में जुलाई से शुरू होंगे कौशल शिक्षा के 12 कोर्स

जयपुर 17 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर तथा गोविन्द गुरू आदिवासी विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा में आगामी जुलाई से कौशल शिक्षा का पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा।
राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने आज यहां स्वामी केशवानन्द राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आर.पी. सिंह तथा गोविन्द गुरू आदिवासी विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा के कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी के साथ इस आशय के एम.ओ.यू. किये।
इसके तहत दोनों विश्वविद्यालयों ने आगामी जुलाई से प्रारम्भ होने वाले शैक्षणिक सत्र से ही कौशल विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत कोर्स प्रारम्भ करने का निर्णय लिया जो शिक्षित युवकों को तत्काल रोज़गार से जोड़ने के लिए उपयोगी साबित होंगे।
प्रो. आर.पी. सिंह ने एम.ओ.यू. के पश्चात बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा आगामी जुलाई माह से प्रारम्भ होने वाले नये शैक्षणिक सत्र से ही 12 पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जायेंगे जो कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययरत विद्यार्थियों के लिए उपयोगी हैं।
रामसिंह
वार्ता
image