Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चित्तौड़गढ़ जिले में यात्री वाहनों पर रोक

चित्तौड़गढ़ , 21 मार्च (वार्ता) राजस्थान में राज्य सरकार ने चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त सार्वजनिक यात्री वाहनों के परिचालन पर शनिवार को अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव, रवि जैन ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया है। कोरोना वायरस का फैलाव श्रृंखलाबृद्ध रूप से होता है। राजस्थान सरकार के भीलवाड़ा जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हुए हैं। चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा का समीपस्थ जिला है।
उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए चित्तौड़गढ़ जिले में समस्त सार्वजनिक यात्री वाहनों रोडवेज, लोक परिवहन सेवा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज एवं स्टेट कैरिज बसों तथा टैक्सी, कैब, ऑटो रिक्शा आदि के जिले से बाहर आने जाने एवं जिले में संचालन पर रोक लगाई गई है।
व्यास सुनील
वार्ता
image