Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कानून का उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठान सीज किए जाएंगे

श्रीगंगानगर 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर नगर परिषद की आऊक प्रियंका बुढानिया ने चेतावनी दी है कि लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघने वाले प्रतिष्ठान सीज किये जायेंगे।
प्रियंका बुडानिया और जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के आदेश के तहत विशेष दल गठित किए गये हैं। ये विशेष दल शहरी क्षेत्र में ऐसे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जो अब तक बंद नहीं हुए हैं और जिन व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अनुमति दी गई है, उनके यहां पांच या इससे अधिक लोग मिलेंगे।
बुडानिया ने बताया कि लोक डाउन के तहत फल सब्जी, किरयाना, मेडिकल और दूध की दुकानों को खुले रखने की अनुमति दी हुई है, लेकिन अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी खुल रहे हैं। हालांकि मुख्य बाजारों में ऐसे प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद हैं लेकिन गली मोहल्लों और शहर के बाहरी क्षेत्र में अवस्थित कालोनियों तथा टाउनशिप में हर प्रकार की दुकानें खुल रही हैं।
सेठी सुनील
वार्ता
image