Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:00 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बाल विवाह के बाद किशोरी की संदिग्धावस्था में मौत

हनुमानगढ़, 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में एक किशोरी की बाल विवाह के कुछ दिन बाद ही संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि जयपुर में चाइल्ड हेल्पलाइन की समन्वयक जयश्री शर्मा द्वारा भेजे गए एक ई-मेल के आधार पर बताया गया कि भाड़ी गांव की मनीषा का फरवरी में बाल विवाह हुआ है। शादी के 23- 24 दिन बाद उसकी शव 23 मार्च को गांव में ही पानी के एक कुंड में संदिग्ध अवस्था में पाया गया। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी और अगले दिन 24 मार्च को उसका गुपचुप अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस उपनिरीक्षक मोहनलाल ने आज बताया कि गांव के सरपंच से फोन पर इस मामले की जानकारी ली गई। सरपंच ने किशोरी का शव कुंड में मिलने और उसका संस्कार कर दिया जाने की पुष्टि की है। कोरोना वायरस के चलते पुलिस अभी इस पूरे मामले की पड़ताल करने के लिए गांव नहीं पहुंची है। पुलिस ने बताया कि मनीषा बेला की हत्या करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
सेठी सुनील
वार्ता
image