Friday, Apr 19 2024 | Time 15:03 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लॉकडाउन के दौरान अजमेर में सख्ती

अजमेर, 26 मार्च (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में कोरोना वायरस से बचाव के तहत लॉकडाउन के चलते आज पुलिस काफी सख्ती बरत रही है।
पुलिस ने अति आवश्यक सेवाओं से जुड़े कार्मिकों को छोड़कर किसी को भी सड़क पर फटकने नहीं दिया। पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रद्रीप ने एक ऑडियो जारी कर पुलिस कार्मिकों का भी संबल बढ़ाया हुए कहा कि हमने पिछले चौबीस घंटे में मुस्तैदी से कार्य करते हुए लॉकडाउन को सफलतापूर्वक संपन्न कराया है, जिसे पूरे 21 दिन बनाए रखना है। साथ ही उन्होंने पुलिस कार्मिकों से कहा कि वह अब अपने क्षेत्रों में गरीबों, बेसहारों, दिहाड़ी मजदूरों का भी ध्यान रखे।
उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार उनसे किसी भी सामान की कीमत ज्यादा वसूल नहीं करें इस पर ध्यान देने की सभी को जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सामूहिक प्रयासों से कोरोना की लड़ाई सफलतापूर्वक पूरी की जाएगी। उन्होंने पुलिस से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी कड़ाई से पालन किया जाए और दुकानों के बाहर स्टैंड पॉइंट के सर्किल बनाकर ग्राहकों में दूरियां बनाई रखी जाए।
अनुराग सुनील
वार्ता
More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
image