Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलिस की नकली वर्दी पहनकर घूम रहा व्यक्ति गिरफ्तार

सीकर 27 मार्च वार्ता राजस्थान में सीकर जिले के नेछवा थाना क्षेत्र में पुलिस की नकली वर्दी पहनकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने गश्त के दौरान पुलिस की वर्दी पहन कर गांव वालों को धमकाते व शराब ठेके की चेकिंग करते एक इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान क्षेत्र के जालू गांव निवासी हेम सिंह ;26द्ध के रूप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉण् गगनदीप सिंगला ने बताया कि गुरुवार शाम को नेछवा थाने के हेड कांस्टेबल भंवर लाल ने टीम के साथ गश्त के दौरान गांव बठोठ में सफेद रंग की स्वीफट वीडीआई गाडी जिसकी आगे नम्बर प्लेट पर लाल पटटी व अशोक स्तम्भ लगा हुआ तथा शीशे पर बत्ती जली हुई थी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया आरोपी राजस्थान पुलिस की बैच लगी वर्दी में गाड़ी चला रहा था। तलाशी में परिवहन विभाग की जाली आईडी मिली। जाली आइडी दिखाकर बठोठ गांव के लोगों को परिवहन विभाग का ड्राईवर बनकर डरा धमका रहा था व बठोठ के शराब ठेका को चैक करता पाया गया।
जोशी जोरा संजय
वार्ता
image