Friday, Mar 29 2024 | Time 16:16 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


लाकडाउन के चलते अपराध में करीब 75 प्रतिशत की कमी

जयपुर 28 मार्च वार्ता राजस्थान में काेराेना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन के कारण अपराध में करीब 75 प्रतिशत की कमी आई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर में अपराध अन्य दिनाें की तुलना में 75 प्रतिशत से भी कम हाे गए है। गत 21 से 26 मार्च तक राज्य के पुलिस थानाें में अपराध के 1764 मामले दर्ज हुए हैं। इस दौरान दुर्घटना थाने और महिला थानाें में एक भी मामला सामने नहीं आया है।
इस दौरान प्रदेश में लूट एवं डकैती के अपराध सामने नही आये है। लाॅकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही बंद रहने से अपराध के मामलों में यह कमी देखने को मिल रही हैं।
लाकडाउन के कारण जिन अपराधों में कमी आई हैं वे अधिकतर सामान्य अपराध के मामले हैं। हालांकि इस दौरान प्रदेश में अपराध की कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई हैं।
जोरा
वार्ता
image