Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:09 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना वायरस के पुष्ट मामले 50 के पार

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान में अजमेर और भीलवाड़ा में कोनोरा वायरस के दो और पुष्ट मामले सामने आने के बाद कोनोरा रोगियों की संख्या 52 हो गयी है।
भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में 21 वर्षीय युवती में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। वह अस्पताल में टाइपिस्ट है। भीलवाड़ा में बांगड़ अस्पताल के एक कोरोना पीड़ित चिकित्सक के काम जारी रखने से अस्पताल के छह चिकित्साकर्मी कोरोना वायरस से ग्रस्त हो गये। इस दौरान उक्त चिकित्सक ने कई मरीजों का उपचार किया था। इसके बाद से भीलवाड़ा में कर्फ्यू लगा हुआ है।
अजमेर में भी आज एक युवक के कोरोना वायरसग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। यह युवक पंजाब में सेल्समेन था और 22 मार्च को ही वहां से लौटा था। वह एक मार्च से पंजाब के कई जिलों में सामान बेचने गया था। अजमेर में भी वह चार दिन में कई लोगों से मिला है। वह कितने लोगों के सम्पर्क में आया इसकी जानकारी ली जा रही है।
जयपुर के रामगंज क्षेत्र में कल कोरोना पोजिटव का एक और मामला सामने आने के बाद चारीदीवारी के सभी थाना क्षेत्रों में कल रात से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। फिलहाल वहां से नया मामला सामने नहीं आया है।
सुनील
वार्ता
image