Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पुलिसकर्मी के मानवीय रवैये के चलते मां के अंतिम संस्कार में पहुंचा मूर्ति

श्रीगंगानगर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान में श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में एक पुलिसकर्मी के मानवीय रवैये के चलते एक असहाय और गरीब व्यक्ति अपनी मां के अंतिम संस्कार के लिये गांव पहुंचने में सफल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि सूरतगढ़ में शहर पुलिस थाना के सामने पुलिसकर्मी नाका लगाकर राहगीराें, वाहन चालकाें काे राेक कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दे रहे थे, उसी दाैरान उन्होंने एक फटे-पुराने कपड़े पहने एक शख्स को रोका, तो मूर्ति नाम के उस सख्स ने बेबसी से बताया कि उसकी मां का सुबह पांच बजे गुंसाईसर गांव में स्वर्गवास हाे गया। इकलाैता बेटा हाेने के कारण उसका गांव जाना जरूरी है, लेकिन काेई साधन नहीं मिल रहा।
इस पर पुलिसकर्मी पदमसिंह उसे पुलिस उपाधीक्षक विद्याप्रकाश के पास ले गया। उन्होंने भी सहाननुभूतिपूर्वक रवैया अपनाते हुए वाहन के लिये अनुमति पत्र दे दिया। इसके बाद पदमसिंह उस व्यक्ति को मोटरसाइकिल पर ले गया और वाहन का इंतजाम करवाकर उसे रवाना करवा दिया। बाद में पदमसिंह अपनी ड्यूटी पर चला गया।
सेठी सुनील
वार्ता
image