Friday, Apr 26 2024 | Time 01:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अशोक गहलोत ने मोदी से एक लाख करोड़ रुपये मदद देने का अनुरोध किया

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंती अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए राजस्थान को एक लाख करोड़ रुपये की सहायता देने का अनुरोध किया है।
श्री गहलोत ने इस सम्बन्ध में श्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर राजस्थान में जारी लॉकडाउन के चलते गरीब लोग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदद की पहली किश्त राज्यों की जनसंख्या के आधार पर दिया जानी चाहिए। इसके बाद सहायता राशि उन राज्यों को दी जाये जो कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित हैं।
श्री गहलाेत ने कोनोरा वायरस के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंती नरेंद्र का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर इस संक्रामक बीमारी का सामना करना चाहिए। उन्होंने पत्र में कहा है कि केंद्र सरकार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को राज्यों को ब्याजमुक्त एक लाख करोड़ रुपये का अग्रिम कर्ज मुहैया कराने के लिये निर्देश देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि करों की प्राप्ति में भारी कमी के चलते राज्यों की कुल साख सीमा में तुरंत दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए।
श्री गहलोत ने पत्र में कहा कि केंद्र सरकार के पास रिजर्व बैंक जैसी शीर्ष संस्थाओं को निर्देश देने का अधिकार है, लिहाजा राज्यों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार के अधीन आरबीआई और अन्य आर्थिक संस्थाओं के रिणों की किश्तों की अदायगी कम से कम तीन महीने के लिये स्थगित करेगी। उन्होंने कहा कि बाँड मार्कीट की मौजूदा स्थिति को देखते हुए राज्यों को दिया जाने वाला विकास रिण पर ब्याज केंद्र की तुलना में काफी ज्यादा है। राज्य में कोरोना वायरस के चलते बढ़ते व्यय को देखते हुए केंद्र सरकार को अपने स्तर पर नवीन रिण लेकर राज्यों को अग्रिम रिण के रूप में मुहैया कराया जाना चाहिए।
श्री गहलोत ने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लॉकडाउन लागू है, जिससे लोगों के सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। लोगों को भुखमरी से बचाने के लिये राजस्थान सरकार लोगों को नकदी मुहैया कराने के साथ ही जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति बनाये रखने के हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी पूरी क्षमता से कोरोना वायरस को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं। इसके बावजूद राज्य की नये संसाधन जुटाने की सीमायें हैं। केंद्र सरकार के पास कोष बढ़ाने लिये कई तरह के वित्तीय अधिकार हैं जो राज्य सरकार के पास नहीं हैं, लिहाजा कोरोना वायरस की वजह से बदलते हालात से निपटने के लिये राज्य सरकारों को पर्याप्त आर्थिक संसाधन मुहैया कराया जाना चाहिए।
सुनील
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image