Friday, Mar 29 2024 | Time 06:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में रास्तों में फंसे लोगों को पहुंचाया जायेगा घर

जयपुर 28 मार्च वार्ता राजस्थान में लोकडाउन के बाद प्रदेश एवं अन्य राज्यों से आये लोगों को उनके घर पहुंचाया जायेगा।
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि इन लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बसों को लगाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए रोडवेज बसों को सेनेटाइज कर इन लोगों के लिए लगाया जायेगा। इसके लिए बीस बसों का प्रबंध किया जायेगा। रास्तों में फंसे लोगों को इनके जरिए उनके गंतव्य स्थान पर छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे जयपुर से सीकर तक बस बीच में लोगों को छोड़ती जायेगी। उन्होंने बताया कि इन लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ही इन बसों में बैठाया जायेगा।
इसी तरह अन्य प्रदेशों के लोगों को भी राज्य सीमा तक पहुंचाया जाएगा। इस बीच राजस्थान के विभिन्न शहरों में जाने के लिए रोडवेज ने बसे लगाई है। इसके लिए भरतपुर डिपो की बस को सैनिटाइज करने के बाद उत्तर प्रदेश सीमा पर लगाया गया है और वहां से आने वाले लोगों की जांच कर बस में बैठाकर जयपुर लाया जाएगा।
इसी प्रकार हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश और पंजाब की सीमा पर व्यवस्था की गई हैं।
जोरा
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image