Friday, Apr 26 2024 | Time 01:02 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना : नारायण सेवा संस्थान ने भी उठाये कई कदम

उदयपुर 29 मार्च (वार्ता) दिव्यांग लोगों के कल्याण और उनकी बेहतरी के काम में जुटे नारायण सेवा संस्थान ने कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न स्थिति में लोगों की सहायता के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
नारायण सेवा संस्थान ने कोविड - 19 के खिलाफ लड़ाई में सरकार के साथ कदम मिलाते हुए दो लाख रुपए की राशि राजस्थान मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है। संस्थान ने इस राशि का चैक हाल ही में राज्य सरकार के सूचना-प्रौद्योगिकी विभाग की उप निदेशक शीतल अग्रवाल को सौंपा।
इस बीच, संस्थान में रहने वाले दिव्यांग लोगों ने कोविड - 19 मास्क तैयार करने का बीड़ा उठाया, जिन्हें उदयपुर में आश्रय घरों में रहने वाले वंचित वर्ग के लोगाें और पुलिस कर्मियों को वितरित किया जाएगा। कोरोना वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए संस्थान में अभीतक 2000 मास्क बनाए गए हैं, जो पुलिस अधिकारी डाॅ हनवंत सिंह पूरे उदयपुर में निशुल्क वितरित करेंगे। इसके अलावा संस्थान की टीम हर दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन के 2000 पैकेट वितरित कर रही है।
संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा,“मौजूदा संकट की घड़ी में यह जरूरी है कि हम एक समुदाय के रूप में सहयोग करें और सामूहिक रूप से एक दूसरे की यथासंभव मदद करने के लिए काम करें। एक तरफ हम इस बात से सहमत हैं कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए एक पूर्ण तालाबंदी की आवश्यकता है, दूसरी तरफ हम यह भी समझते हैं कि समाज के कुछ निश्चित वर्ग ऐसे हैं जिनके पास अपने और अपने प्रियजनों की रक्षा के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। हम नहीं चाहते कि कोई भी शहर में भूखा सोए।”
उन्होंने कहा,“हमारी टीम हालात को संभालने के लिए लगातार काम कर रही है और शहर में स्थानीय पुलिस टीम और जरूरतमंद लोगों की भी हर संभव सहायता कर रही है। कोरोना से उपजी महामारी पूरी दुनिया में फैल गई है और अब भी यह तेजी से फैल रही है। इसलिए, हर एक की रक्षा करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में आने वाले दिनों में हम इस तरह की और पहल करेंगे।”
मिश्रा.संजय
वार्ता
More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image