Friday, Apr 19 2024 | Time 09:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पर्यटन स्थल माउंट आबू में फंसे विदेशी पर्यटकों के लौटने की व्यवस्था

माउंट आबू, 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में माउंट आबू में फँसे 130 विदेशी पर्यटकों को राज्य सरकार ने उनके वतन लौटने की व्यवस्था कर दी है।
उपखंड अधिकारी डॉ. रविंद्र कुमार गोस्वामी ने सोमवार को बताया कि स्थानीय प्रशासन की सकारात्मक लंबी जद्दोजहद के बाद उन्हें भेजने की व्यवस्था की गई। जिस पर विदेशी नागरिकों ने कृतज्ञता जताई है। उन्होंने बताया कि माउंट आबू में बड़ी तादाद में रशिया सहित विभिन्न देशों के करीब 130 पर्यटक फंसे हुये थे। विशेषकर रशिया से आये 114 लोगों को कोरोना वायरस कीरोकथाम को लेकर ऐहतियात के तौर पर सेल्फ क्वारंनटाइन में रखा गया था।
उन्होंने बताया कि उनकी निरंतर जांच की जा रही थी। हर बार जांच में किसी भी विदेशी नागरिक में कोरोना संक्रमण से लेकर सामान्य मौसमी व्याधियों के भी कोई लक्षण प्राप्त नहीं हुये। फिर भी ऐहितयात के तौर पर उन्हें निंरतर निगरानी में रखा गया था। सेल्फ क्वारर्नटाइन की समयावधि सफलतापूर्वक पूरी होने के उपरांत विदेशी नागरिकों के संबंधित देशों के उच्चायोग से संपर्क करने पर सक्षम स्वीकृति प्राप्त हुई। सभी औपचारिकतायें पूरी होने पर 114 रशियन नागरिकों समेत विभिन्न देशों के कुल 130 पर्यटकों को वापस भेजने की समुचित व्यवस्था की गई।
अवतार सुनील
वार्ता
More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image