Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव शुरु

अजमेर, 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान के अजमेर शहर में एक ही परिवार को पांच सदस्य कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद इस इलाके को अब अतिसंवेदनशील मानते हुए संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिये प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
मंगलवार को अजमेर नगर निगम ने सभी वार्डों में 'सोडियम हाइपो क्लोराइड' का छिड़काव किया गया। यह छिड़काव कर्फ्यू ग्रस्त क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के साथ साथ दरगाह बाजार, दरगाह क्षेत्र, अंदरूनी मोहल्लों तथा विकसित कॉलोनियों में भी किया गया।
निगम के महापौर धर्मेंद्र गहलोत एवं आयुक्त चिन्मयी गोपाल के विशेष निर्देशों पर इस काम में निगम से जुड़ी फायर बिग्रेड की गाड़ियों, अन्य वाहनों, टैंपो ट्रौलों एवं अन्य निजी साधनों का भी उपयोग किया गया। उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता ने बताया कि संक्रमण रोकने की दिशा में कल भी छिड़काव किया जायेगा।
अनुराग सुनील
वार्ता
image