Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:32 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनू में एक और कोराना पॉजिटिव मिला

झुंझुनू, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू जिले के मंडावा में आज मरकज जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति के कोरोना पाेजिटिव पाये जाने के बाद यहां कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़कर नौ हो गयी है।
झुंझुनू के सीएमएचओ डॉ प्रताप सिंह दूत्तड़ ने बताया कि जिले के मंडावा के पास कोलाली गांव में एक 38 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज जमात में शामिल हुआ था। 20 मार्च की रात को यह रेलगाड़ी से 21 मार्च को सुबह लोहारू होते हुए आठ बजे सादुलपुर (चूरू)उतरा था। वहां से यह बस द्वारा झुंझुनू जिले के मंडावा होते हुए अपने गांव कोलाली पहुंचा था।
दिल्ली में तबलीगी जमात प्रकरण के बाद वहां से मिली सूची के आधार पर इसकी तलाश हुयी और 31 मार्च को इसको झुंझुनू के रानी सती मंदिर में बनाए गए आइसोलेशन कैंप में भर्ती करवाया गया था। जहां से इसका सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपाेर्ट सुबह मिली जिसमें इसको पाॅजिटिव पाया गया। इसके साथ आठ अन्य लोगों को 14 दिन तक घर में रहने के लिए पाबंद किया गया है। झुंझुनू जिले में दिल्ली के तबलीगी जमात से लौटने वाला यह पहला पॉजिटिव मामला है।
सराफ सुनील
वार्ता
image