Friday, Mar 29 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पोकरण में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढ़ने पर सतर्कता बढ़ाई

जैसलमेर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में नई दिल्ली से आये लोगों के संपर्क में आये स्थानीय नागरिकों के संक्रमित होने की आशंका के चलते जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता बढ़ा दी गयी है।
जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये गये हैं। घर घर चिकित्सा दलों को भिजवाकर सेंपल लिये जा रहे हैं। पोकरण के सब बैंक बंद कर दिये गए हैं। पोकरण में सोमवार की रात को जो पहला व्यक्ति पोजिटिव पाया गया था, वह सरकारी कर्मचारी है और डिस्कॉम में कार्य करता है। उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्यालय में कार्यरत 21 सरकारी कर्मचारियों के सैंपल लिये गए हैं, इनकी रिपोर्ट आना बाकी है, करीब 100 से ज्यादा लोगों को क्वारंटाइन केंद्रों में भिजवाया गया है।
सभी बैंक बंद करवा दिए गए हैं, किराणे की दुकानें भी गिनी चुनी खोलने के निर्देश दिए गए हैं। उधर पुलिस ने संक्रमित पाये गये एक व्यक्ति के भाई के खिलाफ दो बार तब्लीगी जमात के सदस्यों को जोधपुर के पीपाड़ एवं बीकानेर एम्बुलेन्स के जरिये पहुंचाने और उसका बेजा फायदा उठाने के आरोप में पोकरण थाने में एक मुकदमा दर्ज किया हैं।
वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली से 19 मार्च को पोकरण आये कई लोग पोकरण में रुके थे और कई स्थानों पर कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। बताया जाता है 22 मार्च को लॉक डाऊन वाले दिन भी इन लोगों ने एक स्थानीय पार्षद के यहां जलसा आयोजित किया था। इसके अलावा उन्होंने 30 मार्च को भी एक समारोह में हिस्सा लिया था। इसकी जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा इनकी ट्रेवल हिस्ट्री पता की जा रही हैं, साथ ही ये किन किन लोगों के संपर्क में आये इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
भाटिया सुनील
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image