Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


किसान सभा ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिये कदम उठाने की मांग की

जयपुर, 09 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अखिल भारतीय किसान सभा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंडियों के बंद होने के चलते किसानों को हो रहे नुकसान की भरपाई के लिये शीघ्र ठोस कदम उठाने की मांग की है।
सभा के राजस्थान कमेटी के सचिव संजय माधव ने श्री गहलोत को लिखे पत्र में कहा है कि चना और सरसों की ऑनलाइन खरीद बीच में ही बंद हो जाने से किसानों को समर्थन मूल्य से एक हजार रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा का नुक्सान हो रहा है। इसके साथ ही सब्जियों की आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से सब्जियां बर्बाद हो रही हैं। दूध उत्पादक किसानों का दूध भी 10-15 रुपये किलो कम दाम पर बिक रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र कदम नहीं उठाये तो राजस्थान का किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने चना 4875 रुपये, सरसों 4425, मसूर 4800, गेंहूं 1925 के साथ बोनस, जौ 1525 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हर किसान की सम्पूर्ण फ़सल पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के माध्यम से तुरंत खरीदे जाने की मांग की। साथ ही उन्होंने गाय का दूध 35 रुपये लीटर और भैंस का दूध 60 रुपये लीटर के भाव से खरीदे की भी मांग की है।
सुनील
वार्ता
image