Friday, Apr 19 2024 | Time 19:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गौशाला के तूड़ी भंडार में भीषण आग लगी

श्रीगंगानगर, 14 मई (वार्ता) राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया कस्बे में आज एक गौशाला में भीषण आग लग गई जिससे बडी मात्रा में तुडी जल गयी।
सूत्रों ने बताया कि आग गौशाला के अंदर बड़े-बड़े नोहरों में भंडारित लगभग नौ हजार किंवटल तूडी में लगी, जिस पर काबू पाने के लिए दमकल वालनों को बडी मशक्कत करनी पडी। प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरिया में सार्दुल ब्रांच नहर नाथवाना पुल के पास स्थित श्री शिव गौ सेवा सदन में दोपहर को जैसे ही आग लगने का पता चला उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार, तहसीलदार कुलदीप आदि काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे।
आग पर काबू पाने के लिए हनुमानगढ़ से दमकल विभाग के कर्मचारी दो फायर टेंडर लेकर पहुंचे। फायर टेंडर पहुंचने से पहले गौशाला के प्रबंधकों ने प्रशासन के माध्यम से पानी के टैंकरों की व्यवस्था की। काफी संख्या में लोग जहां आग पर काबू पाने में जुटे रहे, वहीं गौशाला की गायों को साइड में करने का काम भी बड़ी तेजी से किया। गायों को बचा लिया गया। बडी मात्रा में तूड़ी जल जाने से गौशाला का काफी नुकसान हुआ है।
सेठी रामसिंह
वार्ता
image