Friday, Mar 29 2024 | Time 13:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जैसलमेर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 47 पहुंची

जैसलमेर 15 मई (वार्ता) राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार को छह नये कोरोना संक्रमित मरीज के साथ संख्या बढकर 47 पहुंच गई है।
शुक्रवार सुबह दो रोगी सांकड़ा के मोतीसर गांव में सामने आये थे, इसको मिलाकर अब तक जैसलमेर में 47 कोरेना पोजिटिव आ चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार जैसलमेर में आ रहे प्रवासी नागरिको के कोरेना पोजिटिव होने के मामलो में लगातार वृद्धि होती जा रही हैं।
इसके बाद शाम को चार नये मामले सामने आये जिनमें जिले के सिपला गांव में दो, मावा गांव में एक एवं कनोई गांव में एक कोरेना पोजिटिव सामने आये हैं। यह सब प्रवासी नागरिक हैं जिनके सेंपल दो दिन पूर्व जांच के लिए भिजवाये गए थे। शुक्रवार को इनकी जांच रिर्पोट पोजिटिव आई हैं।
भाटिया रामसिंह
वार्ता
More News
यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

यूसीडब्ल्यूएल का संयंत्र अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन

28 Mar 2024 | 11:06 PM

उदयपुर 28 मार्च (वार्ता) प्रसिद्ध सीमेंट कंपनी जे के लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड की सहायक कंपनी, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड (यूसीडब्ल्यूएल) ने राजस्थान के उदयपुर के डबोक में गुरुवार को प्लांट अत्याधुनिक सीमेंट मिल-4 का उद्घाटन किया।

see more..
image