Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में फंसे 7500 से अधिक श्रमिक भेजे गये

अजमेर 19 मई (वार्ता) राजस्थान के अजमेर से लॉकडाउन-4 के पहले दिन वाराणसी को भेजी गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन के बाद अजमेर में फंसे श्रमिकों को भेजने का आंकड़ा बढकर 7500 के पार हो गया है।
अजमेर स्थित मंडल मुख्यालय सूत्रों के अनुसार अब तक छह श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जायरीनों व श्रमिकों को भेजने का काम किया जा चुका है और अब आगे बंगाल और बिहार के लिए अतिरिक्त प्रस्ताव दिए हुए हैं जिसकी मंजूरी मिलने पर इन नयी गाड़ियों को भी रवाना किया जाएगा ताकि लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों को उनके गृह क्षेत्र भेजा जा सके।
सूत्रों के अनुसार अब तक जो छह श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की गई उनमें एक पश्चिम बंगाल के दानकुनी, बिहार के पूर्णिया, बिहार के किशनगंज, उत्तरप्रदेश के बस्ती व वाराणसी शामिल है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image