Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तालरिया पाड़ा रहवासी इलाके में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का किया विरोध

जैसलमेर 20 मई (वार्ता)खाड़ी देशों के प्रवाशियो को जैसलमेर के विभिन्न होटलो व धर्मशालाओ ,सेवासदनो में लाकर कोरेन्टीन करने की तैयारियों के बीच हजूरी समाज के सेवासदन को इन प्रवासियों के लिये कोरेन्टीन सेंटर बनाने का जोरदार विरोध शुरू हो गया है। हजूरी समाज भवन के आस-पास के मौहल्लेवासियों ने जिला प्रशासन के इस निर्णय का विरोध करते हुए कहा रहवासी क्षेत्र में नहीं बना सकते है कवारन्टीन केंद्र, इस इलाके में प्रवासी आने से हो संक्रमण का खतरा हो सकता है। क्योंकि इस इलाके के आस पास हार्ड और कैंसर के मरीज के अधिकरोगी है। वहीँ दूसरी तरफ विदेशो से ला रहे प्रवासियों के संबंध में विभिन्न होटलों के संचालकों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमे उन्हें पीपीई किट उपयोग व इससे संबंधित सावधानियों आदि का प्रयोगात्मक प्रदर्शन कर सभी होटल संचालकों को समझाया व ट्रेनिग दी गई।गौरतलब है कि देशभर में कोरोना का भय का माहौल है, वही जैसलमेर में प्रवासीयो के आगमन के साथ ही जैसलमेर शहर में कोरोना आगमन हुआ जिससे अब आमजन में कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है। अन्य राज्यों से लगातार प्रवासियों का आने का सिलसिला जारी है। जैसलमेर में प्रवासी आने के साथ ही मामले बढ़ रहे है, हालांकि बाहर से आने वाले प्रवासीयो को होम क्वारेंटाइन और अन्य संस्थानों में क्वारेंटाइन किया जा रहा है। भाटिया रामसिंहवार्ता
image